Skip to main content

INDIAN ARMY WEAPONS | POWER OF INDIAN ARMY || #indianarmy #भारतीयसेना #army

 INDIAN ARMY WEAPONS | POWER OF INDIAN ARMY ||  #indianarmy #भारतीयसेना #army 

दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल किलर | The Uncaught Serial Killer

 दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल किलर | The Uncaught Serial Killer



दोस्तो आपने कभी सीरियल किलर movie देखी हैं। और उस किलर के डरावने दृश्य देखने के बाद आप ने यह महसूस किया है, कि शुक्र है यह एक मूवी है। 

तो हम आपको बता दे कि आज हम आपकी हल्की सी नींद खराब करने के लिए हम लेकर आ रहे हैं वह डराववने व खतरनाक अपराधी जिनको आप काल्पनिक रूप से फिल्मों में देखा होगा। ये दुनियां के कोने -कोने से कुछ ऐसे अपराधी है जिन्हे सजा देते वक्त जजेज भी काप जाते थे। इनके खुद के वकील इनसे डरते थे। और सजा के नाम पर तो इनके लिए हजारों साल की सजा भी कम है। 


तो पोस्ट को अंत तक तभी पड़ना दोस्तो जब दिल मजबूत हो। क्युकी ये कोई film की कहानी नही हैं बल्की हैवानियत से हैरान कर देने वाली सच्ची घटनाए है

। दुनिया के सबसे खतरनाक अपराधी

1. TED BUNDY

TED BUNDY


TED BUNDY 1970 की दशक का एक सीरियल किलर थाऔर वो अमेरिका में रहता था। यह मानसिक रूप से रोगी था। और यह है ज्यादातर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को निशाना बनाता था। यह एक ऐसा अपराधी था जो महिलाओं के साथ रेप करने के बाद उन्हें बेरहमी से मार देता था। कहते हैं कि इसने कई महिलाओं और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को उठाया और उनके साथ रेप करने के बाद उन्हें मार दिया। रिकॉर्ड के मुताबिक उसने 36 लड़कियों की इसी तरह हत्या थी। मगर असली संख्या कुछ और ही है, कई केस रजिस्टर नहीं हुए थे तो कई केस के बारे में तो पुलिस को पता ही नहीं चला । और कहां जाता हैं कि सरकार ने सामान्य संतुलन बनाए रखने के लिए असली रिकॉर्ड्स को भी छुपाया था मगर  TED BUNDY अपनी दरंदगी वाली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और अमेरिका में दहशत में बढ़ती जा रही थी। मगर फिर पुलिस ने TED को किडनेपिंग  के आरोप में COLORADO में गिरफ्तार कर लिया था मगरइसके बाद भी वो वहा से भाग निकला FLORIDA जाकर और हत्या की और रेप किए। इस सनकी हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पूरी अमेरिका की पुलिस लग चुकी थी। और जब गिरफ्तारी हुई तो उसको टीवी पर प्रसारित किया गया। बाद में उसे मौत की सजा सुनाई गई। जिसमें उसको इलेक्ट्रिक चेयर से बांधकर मार दिया गया।

2. PEDRO LOPEZ

PEDRO LOPEZ


एक ऐसा हत्यारा जिसने इंसानियत को ताक पर रखकर 400 के करीब खून और हत्याएं कि इस दरिंदे हैवान ने COLUMBIA, ECUADOR, PERU  जैसे शहरों में इन सभी हत्याओं को अंजाम दिया था। इनमें से एक तिहाई मर्डर आदिवासी महिलाओं के थे। जरा सोचिए 400 से ज्यादा हत्याएं कितनी तरह की और हैवानियत लगती होगी इसको अंजाम देने के लिए हम तो सोच भी नहीं सकते दोस्तो  PEDRO  की खुखार दास्तां यूं ही चलती अगर 1980 में  इसे गिरफ्तार नहीं किया गया होता। इसकी जब गिरफ्तारी हुई तो पुलिस को उस जगह पर 50 शव मिले थे। गिरफ्तारी के बाद जब इसकी पूछताछ की गई तो पुलिसकर्मी स्वयं शोक खा गए थे। क्युकी पुलिस वालो से इसने खुद बड़े रोब से कहा था , की इसने ECUADOR मे 110 COLUMBIA मे 240  हत्याए की  हुई हैं । और उसे  लोगों की चीख सुनने में मजा आता है इसलिए वह हत्या करता है । इसे MONSTER OF THE ANDES  कहा जाता था। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इतनी हत्याओं के बाद भी उसे केवल 20 साल के बाद जेल से रिहा कर दिया गया । अब वो कहां है क्या कर रहा है लोगों के बीच है या नहीं कोई अता पता नहीं है।

3. JEFFREY DAHMER

JEFFREY DAHMER


एक अपराधी की उम्र कितनी समझते हैं, 20 से 50 साल लेकिन चलिए आपको एक टीनएजर अपराधी के बारे में बताते हैं जिस को उसके अपराधों के कारण 900 साल की सजा सुनाई गई। नाम हैं JEFFREY DAHMER , KEFFREY ने जब पहली हत्या की थी तब वह महज 18 साल का था। इतनी सी उम्र में उसका अपराधिक दिमाग काम करने लग गया था। JEFFREY  को इस अपराध के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन कुछ महीनों बाद वह जेल से भाग निकला। और फिर उसने हैवानियत और अपराध का महा खेल खेला । जेल से भागने के बाद वह लगातार हत्याएं  करने लगा इतना ही नहीं वह टीनएज बच्चियों और महिलाओं के साथ रेप भी करता थ। इसको आप शैतान कहिए या दानव मगर आप इसे इंसान नहीं कर सकते क्योंकि वह हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिया था, यहां तक कि कई बॉडी पार्ट्स को निकालकर वह खा भी जाता था। उसकी दुबारा गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो PERSONALITY DISORDER का सीकार था । उसने करीब 17 पुरुषों की भी हटाएं की थी । उसी द्वारा गिरफ्तारी के बाद 900 साल की सजा सुनाई गई और कई सालों तक वो जेल में रहा लेकिन उसकी जेल में ही किसी हत्या कर दी कहते हैं ना बुरे काम का बुरा नतीजा। 

दोस्तों इस पोस्ट में केवल तीन कातिलों के बारे में बताया गया है अगर आप और ज्यादा कातिलों के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट में पार्ट 2  की डिमांड रखें पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।

धन्यवाद

Comments